कटिहार, दिसम्बर 12 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन पुलिस ने पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक आटो व एक बाइक भी जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि गुरूवार को गश्ती के दौरान वाहन जांच करने के क्रम में एक बाइक पर तीन लोगों के सवार होने पर रोका गया। बाइक सवार के बैग की तलाशी लिए जाने पर 12 बोतल शराब बरामद किया गया। ऑटो की तलाशी लिए जाने पर 24 बोतल शराब बरामद किया गया। ऑटो सवार तस्कर बरारी थाना के बाड़ीनगर कचहरी टोला निवासी दिनेश दास, रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...