पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया डाक-बंगला 10 नंबर सड़क पर स्थित फूलोरी चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस संबंध में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि क्षेत्र के फूलोरी चौक पर शराब पीकर हो हंगामा करने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया। शराब की पुष्टि होने पर शराबी उदयनगर निवासी बिजेंद्र यादव, सचिन कुमार विश्वास,फरियानी निवासी अमित कुमार,मखनाहा निवासी तालेश्वर हेमब्रम एवं तालेश्वर टुडु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...