वाराणसी, नवम्बर 8 -- बाबतपुर, संवाद। एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी का असर शनिवार को भी विमानों के संचालन पर पड़ा। इसके चलते महानगरों की कई उड़ाने विलंबित हुईं। वहीं, स्पाइसजेट दिल्ली का विमान निरस्त रहा। इससे महानगरों को जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हुई। इंडिगो दिल्ली का 6ई 2235 विमान 1 घंटे, हैदराबाद का 6ई 6719 विमान 40 मिनट और दिल्ली का 6ई 6649 विमान 1:25 घंटे लेट रहा। इंडिगो अहमदाबाद का 6ई 6805 विमान 1:35 घंटे और एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का आईएक्स 184 एक घंटे विलम्ब से पहुंचा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास जारी है। जब तक प्रणाली सामान्य नहीं हो जाती, उड़ानों के समय में अस्थिरता बनी रह सकती है।

हिंदी हिन्द...