फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने अलग-अलग जगह से तीन बाइक, एक स्कूटी और एक ऑटो चोरी किया है। पुलिस ने संदर्भ में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। सेक्टर 23 गांव गोछी निवासी कृष्ण कुमार का कहना है कि 18 नवंबर को वह अपनी बाइक पर बल्लभगढ़ सिटी पार्क आया था और उसने अपनी बाइक सिटी पार्क के बाहर खड़ी कर दी थी। जिसे चोर चुरा कर ले गए। इसी प्रकार इंदिरा नगर फरीदाबाद के निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि 18 नवंबर की रात 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच उसके ऑटो को उसके घर के सामने से नंदू व प्रिंस नाम के दो व्यक्ति चोरी कर कर ले गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार सेक्टर 7 में किराएदार रामगोपाल की बेटी रीना ने बताया कि 18 नवंबर को उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर दी थी। जिसे देर रात चोर चुरा कर ले ...