मधेपुरा, अक्टूबर 10 -- आलमनगर एक संवाददातापुलिस टीम के छापामारी में विभिन्न जगहों से छह व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात एसआई नीलम कुमारी, नंदकिशोर कुमार व मो. समीर, एएसआई राजकुमार राम, सशस्त्र पुलिस बल, ग्रामीण पुलिस आदि की गठित टीम ने विभिन्न जगहों से छापामारी कर छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें पांच वारंटी और एक मद्य निषेध अधिनियम मामले का फरारी शामिल है। गिरफ्तार वारंटी मो. अजीबुद्दीन, मो. इसरार हाशमी, तिलो पासवान, प्रमोद पासवान व कारी पासवान मधेली गांव का बताया गया। जबकि मद्य निषेध अधिनियम मामले का फरारी चल रहा आरोपी कुंजौड़ी पंचायत अंतर्गत गनौल वार्ड 16 से प्रदीप मेहता को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...