चंदौली, जनवरी 31 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के वारंटी कुल पांच आरोपितों को गुरुवार को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी फागू, शिवमूरत, रामजी, रामचंद्र तथा बेचू के ऊपर वर्ष 2001 में जंगल की भूमि अधिग्रहण किए जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसका मामला न्यायालय में विचार अधीन है। जिसमें आरोपितों को न्यायालय द्वारा कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी वह आज तक हाजिर नहीं हुए। जिस पर न्यायालय ने पांचो आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट के आदेश पर सैदूपुर चौकी पुलिस की टीम ने आरोपितों के घर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। ...