प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के माघी चैनगढ़ गांव निवासी गुरुदीन के खिलाफ कुंडा थाने में वर्ष 2020 में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज थी। घटना के बाद से ही वह फरार था। मामले में न्यायालय ने वारंट जारी किया तो सोमवार को दरोगा राजकुमार ने फरार गुरुदीन को अंजनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...