नोएडा, सितम्बर 19 -- दादरी। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बिट्टू कुमार सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है। आरोपी बिट्टू पूर्व में एक कंपनी में ट्रक चलाता था। करीब पांच साल पहले वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की छपरौला स्थित एक कंपनी से ट्रक में प्रेशर कुकर लेकर सिलीगुड़ी जाने के लिए निकला था, जिसे आरोपी ने रास्ते में गायब कर दिया था। कंपनी मालिक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी बिट्टू को अच्छेजा गांव के पास से गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...