आगरा, मई 17 -- उदयवीर कुशवाह निवासी ग्राम कुरगवां थाना बरहन ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह सिकरवार के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम में मामला प्रस्तुत किया। कहा कि नौ मई 2022 को अपने मकान पर संजय ट्रेडर्स बरहन से सौर ऊर्जा का प्लांट लगवाया था। उस दौरान ट्रेडर्स के प्रोपराटर ने बताया था कि उनके सौर ऊर्जा प्लांट में लिवगार्ड कंपनी की सर्वोत्तम चार बैटरी लगी हैं। इनकी पांच वर्ष की गारंटी है। यदि बैटरी में कोई खराबी आती है तो 24 घंटे में आपकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। कुछ समय बाद ही बैटरी में खराबी आना शुरू हो गई। वादी ने कंपनी के डीलर एवं कंपनी से कई बार शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैटरी खराब होने के कारण सौर ऊर्जा प्लांट का इन्वर्टर भी खराब हो गया। आयोग ने विपक्षी संजय ट्रेडर्स बरहन के प्रो...