समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- शाहपुर पटोरी। नगर परिषद, शाहपुर पटोरी की सामान्य बैठक सोमवार को अध्यक्ष प्रियंका सुमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मोरवा के विधायक रणविजय साहू एवं नप के उपाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक का संचालन ईओ अजय कुमार ने किया। बैठक में स्वच्छता अधिकारी सुशांत मश्रिा, वद्यिुत विभाग के जेई संतोष कुमार के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जब पूर्व के बैठक की संपुष्टि पर चर्चा हुई तो वार्ड संख्या 16 के सदस्य कुणाल किशोर ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि योजनाओं की स्वीकृति एवं चयन में अनियमितता बरती जाती है। विधायक ने अध्यक्ष व ईओ से आग्रह किया कि योजनाओं के चयन में समभाव एवं पारदर्शिता बरती जाए। वार्ड पार्षद उज्ज्वल तिवारी समेत कई अन्य वार्ड सदस्यों ने भी अपनी समस्याएं रखी। बैठक मे...