सीतापुर, दिसम्बर 28 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर के वार्ड नई बाजार उत्तरी मे कई सालों से बंद पड़े एक गोदाम में देर शाम अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देखकर आस पास के रहने वाले लोगों ने सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोदाम मालिक ने आग बुझाने का प्रयास किया। उसी दौरान वहां पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। नई बाजार उत्तरी शैलेश जैन पुत्र स्व. दीपचंद जैन का एक गोदाम वार्ड में ही बना हुआ है। रविवार की देर शाम गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकला तो पड़ोसी रामतेज यादव और अन्य लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। शैलेश जैन ने बताया कि गोदाम करीब पांच वर्ष से बंद पड़ा है। गोदाम में कोई उपयोगी वस्तु न...