शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- रोजा पुलिस ने पांच वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को पकड़ा है। लखीमपुर जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीतर कस्बा निवासी अभियुक्त मनसुख उर्फ मंसूक उम्र 32 वर्ष करीब पांच वर्षों से फरार चल रहा था। मंगलवार को रोजा पुलिस ने मुकरमपुर बाजार से उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, विनीत कुमार कांस्टेबल नितिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...