एटा, मई 7 -- शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पांच वर्ष पूर्व खरीदे गए रिफ्यूज गार्बेज कॉम्पैक्टर ट्रक आज तक एक ही स्थान पर खड़े-खड़े पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गए हैं। इन न्यू ब्रांड रिफ्यूज गार्बेज कॉम्पैक्टर ट्रकों को पांच के अंदर एक दिन भी शहर की सफाई कार्य में उपयोग नहीं किया गया है। यहां तक कि एआरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020 में नगर पालिका को सफाई कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों को खरीदने के लिए शासन से अच्छा खासा बजट मिला था। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीरा गांधाी के कार्यकाल में उस बजट से तत्कालीन ईओ डॉ. दीप कुमार वार्ष्णेय ने डलाव घरों से कूड़ा उठाने वाले तीन रिफ्यूज गार्बेज कॉम्पैक्टर ट्रक सहित मार्गों पर झाडू लगाने के लिए एक ऑटोमेटिक स्वीप मशीन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्श...