खगडि़या, मई 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के सहरसा जिले के धनपुरा गांव में रविवार को एक पांच वर्षीय बच्चे को जहरीले सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान सहरसा जिले के धनपुरा गांव निवासी लल्लू सिंह के 5 वर्षीय पुत्र टाइम पास कुमार के रुप में की गई है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर बच्चा आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने डंस लिया। इसके बाद वह मुर्छित हो गया। हालांकि इसके बाद परिजनों ने बच्चे का झाड़फंूक करवाना शुरु कर दिया लेकिन इसी बीच उसकी तबियत और बिगड़ने लगी तो आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सांप डंसे तो करवाएं इलाज, ...