जामताड़ा, मई 25 -- नारायणपुर। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जोरिया के समीप अज्ञात चोरों द्वारा पांच लोहा का बिजली पोल (रेल पोल) की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की सूचना विभाग के कनीय अभियंता शशिकांत मुर्म ने लिखित आवेदन के माध्यम से नारायणपुर थाना को दिया है। आरोप है कि थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर जोरिया के समीप 33 केवी भागाबांध जंगलपुर लाइन निर्माण हेतु गाड़े गए रेल पोल में से पांच अदद पोल को गेस कटर से काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। जिससे निगम को करीब 02 लाख 74 हजार 600 रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। पूर्व में भी उपरोक्त स्थान के आसपास तीन बार रेल पोल चोरी हो चुकी है। इधर कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या- 58/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन ...