लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने अधिवक्ता समेत पांच लोगों के खातों से 5.63 लाख रुपये उड़ा लिए। कहीं जालसाज ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर जाल फंसाया तो कहीं ऑनलाइन शापिंग की। ठगी के यह मामले मड़ियांव, इंदिरानगर, आशियाना, ठाकुरगंज के हैं। जानकीपुरम सेक्टर-बी स्थित एसबीआई कॉलोनी निवासी अभिनव गुप्ता के मुताबिक एक्स पर यात्रा डॉट कॉम पर एक सूचना दी। 28 सितंबर को उधर से मेल पर बुकिंग पीएनआर मांगा गया। इसकी जानकारी शेयर करने के बाद उनके पास एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने बातों में फंसाकर लिंक से मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लिया और उनके बैंक खाते से तीन बार में 1.55 लाख रुपये पार कर दिए। इसी थाना क्षेत्र के नौबस्ता गायत्रीनगर निवासी रामजीवन यादव के खाते से जालसाज ने 1.14 लाख रुपये उड़ा दिए। इंदिरानगर सेक्टर-8 स्थित पटेलनगर निवासी अधि...