गोरखपुर, अगस्त 12 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के प्यासी गांव के ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने अर्जुन यादव, आकाश, सन्नी, हिमांशु, राजेश पर केस दर्ज कर लिया। प्रधान दिनेश जायसवाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे आरआरसी सेंटर पर बैठा था। उसी दौरान गांव के अर्जुन यादव के ललकारने पर आकाश, सन्नी, हिमांशु एवं राजेश लाठी-डंडा, रॉड, धारदार हथियार व पिस्टल से लैस होकर पहुंचे और गाली देते हुए मारने पीटने लगे। लोगों से बचाव के लिए अपने घर की तरफ बरामदे में पहुंचा तो आकाश ने उक्त लोगों के साथ मिलकर ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंचा बेटा विकास जायसवाल को भी लोग मारे-पीटे, जिससे सिर व शरीर पर काफी चोटें आ गई। आरोप है कि उक्त लोग बेटा विकास जायसवाल के पाकेट से 35 सौ रुपये छीन लिए और जानमाल की ध...