प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- उदयपुर। इलाके के पूरे पांडेय (उदयपुर) निवासी उर्मिला देवी पत्नी राजकुमार पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बेटा इलेक्ट्रीशियन है। शनिवार शाम को बेटा बाजार जा रहा था। उदयपुर बाजार के पास खानीपुर निवासी दुर्गेश सिंह, अतुल सिंह, आशु सिंह, अंशुमान सिंह, कल्लू सिंह आए और अभद्रता करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की। शोर मचाने पर लोग दौड़े तो आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...