बरेली, मई 7 -- अलीगंज। चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना देवरनिया के गांव सिंतरा मिलक के आसिफ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि फरवरी 2022 को उसने अपनी बहन कहकशां का निकाह थाना अलीगंज के गांव खैलम के गौस मोहम्मद से किया था। निकाह के दौरान दहेज में बाइक सहित सात लाख रुपए का घरेलू सामान भी दिया था, लेकिन उसकी बहन का पति गौस मोहम्मद और उसकी मां सरबरी बेगम, बहन मेहनाज तथा बड़ा भाई जान मोहम्मद खान और बहनोई हनीफ खुश नहीं थे। दहेज के लिए उसकी बहन कहकशां को प्रताड़ित किया करते थे। मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने, वह पांच लाख रुपये और एक कार की मांग करते थे। शुक्रवार रात पति और ससुरालियों ने उसकी ...