प्रयागराज, जून 19 -- हनुमानगंज, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को हनुमानगंज बाजार में औचक छापेमारी से अफरातफरी मच गई। विभाग ने पांच अवैध कनेक्शन धारकों के विरुद्ध सरायइनायत थाने में केस दर्ज कराया। दस उपभोक्ताओं का घरेलू कनेक्शन पर वाणिज्यिक विद्युत उपयोग किए जाने पर उनके लोड में वृद्धि की गई। दस हजार रुपए से अधिक 20 बकायेदारों के लाइनें काट दी गई। छापेमारी में हनुमानगंज, फूलपुर, करनाईपुर के उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...