सीवान, सितम्बर 6 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पुलिस ने अलग अलग आपराधिक मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो व्यक्तियों को 307 के केस में पकवालिया से गिरफ्तार किया गया। वहीं एक व्यक्ति को हबीबनगर से गिरफ्तार किया गया है, जो कुर्की मामले का वारंटी था। इसके अलावा अन्य दो गिरफ्तार व्यक्तियों में एक शराबी है, वहीं दूसरा व्यक्ति पूर्व के एक मामले में वारंटी है। हुसैनगंज पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...