गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के आलमगंज माइनर के पास युवक विश्वकर्मा राम की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक की मां और टीसौरा गांव की प्रधान बिंदु देवी की तहरीर पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी मांग किया है। मामले को लेकर दिलदारनगर, जमानिया सहित जिले की पुलिस टीमें घटनास्थल की जांच की। 0टीसौरा गांव में लगातार दबिश दे रही हैं । पूछताछ के लिए गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। इस सम्बंध में जमानिया पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में चोट पाई गई है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी...