देवरिया, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बलबा का मुकदमा दर्ज की है। क्षेत्र के जंगल अकटहां गांव की रहने वाली इसरावती देवी पत्नी नन्दलाल निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कही है कि एक नवम्बर को वह बाजार करने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में गांव के ही पांच लोग उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने जंगल अकटहां गांव के रहने वाले शंकर निषाद, सतीश निषाद, संदीप निषाद, विनीत निषाद व दिलीप निषाद के खिलाफ मारपीट और बलबा का मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...