बदायूं, मई 19 -- पुलिस ने रविवार को पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बागरपुर का है। यहां की रहने वाली शकुंतला देवी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 मई की शाम 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी गांव के रहने वाले प्रखर पुत्र यादराम शर्मा, माधव पुत्र प्रताप भान शर्मा, नवलदीप पुत्र सत्यवीर शर्मा, धर्मवीर पुत्र भोलेनाथ व चमन पुत्र धर्मवीर दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ लाठी झंडों से मारपीट करने लगे। इस दौरान पीड़िता की जेठानी पूजा पत्नी विद्याराम बीच बचाव करने मौके पर पहुंची तो आरोपी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहते हुए जेठानी के कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...