प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। धूमनगंज थाने की पुलिस ने चोरी की पांच लैपटॉप के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी रामेंद्र पटेल निवासी पूरेखकान थाना घूरपुर को कोडरा गांव के पास से पकड़ा। आरोपी ने मई माह में मुंडेरा स्थित एक लाइब्रेरी में लैपटॉप की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि रामेंद्र पटेल पूर्व में भी दारागंज, जार्जटाउन, शिवकुटी आदि जगहों पर संचालित लाइब्रेरी में चोर कर चुका है। मुंडेरा के लाइब्रेरी में चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी रामेंद्र पटेल ने पूछताछ में कई जगह चोरी करने का जुर्म कबूल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...