रुडकी, नवम्बर 26 -- बुधवार को कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया और महेंद्र सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान महाराजपुर के रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने बताया कि कच्ची शराब के साथ सोनू निवासी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...