अररिया, नवम्बर 15 -- कुआड़ी पुलिस ने गुरुवार की शाम मेघा कब्रगाह के पास की कार्रवाई गिरफ्तार व्यक्ति पहंुसी वार्ड संख्या नौ का है रहनेवाला कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने गुरुवार की शाम मेघा कब्रगाह के निकट पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति देसी चुलाई शराब लेकर नेपाल की ओर से आ रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर मेधा के निकट पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति झोला हाथ में लिए नेपाल की ओर से आ रहा है। पुलिस को देखते ही वह युवक भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उस युवक को पकड़ कर तलाशी लेने पर झोला से पांच बोतल देसी चुलाई शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति पहंुसी वार्ड संख्या नौ निवासी किशोर कुमार सिंह पिता धनजीत सिंह बताया जा...