बगहा, जून 10 -- नौतन। पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान लक्ष्मीपुर गांव से पांच लीटर देशी चुलाई शराब को जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया के दिशा निर्देश पर शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरुद्ध रविवार की शाम विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव के गणेश राम के घर के पीछे से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस को देख सभी घर छोड़कर फरार हो गए थे। शराब को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...