रुडकी, जनवरी 21 -- मंगलौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। मंगलवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक टीम ने आरोपी परवेज निवासी मोहल्ला किला को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...