मेरठ, मई 15 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में एक दबंग ने पांच लाख कर्ज के बदले 50 लाख के मकान पर कब्जा कर लिया। पीड़िता गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने पहुंची थी। सूचना पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के समर्थन में वहां पर हंगामा कर दिया। पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शास्त्रीनगर निवासी सोनिया ने बताया कि उनका मकान एल ब्लॉक शास्त्रीनगर में है। बताया कि उनके पति ने आकाश शर्मा नाम के एक युवक से पैसे उधार लिए थे, जिसमें से पांच लाख अभी बकाया है। आरोप है कि इस रकम के बदले आकाश और उसके साथियों ने डेढ़ साल पहले फर्जी एग्रीमेंट बनवाकर सोनिया के मकान पर कब्जा कर लिया। पिछले डेढ़ साल से सोनिया थाना पुलिस से लेकर आला अधिकारियों तक के यहां चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि विवेचक भी आरोपियों के साथ ...