अयोध्या, नवम्बर 11 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कारोबारी के पांच लाख रुपए लेकर फरार पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक कारोबारी का रुपए लेकर हाइवे पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया था। पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी मंगलेश कुमार (37) पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम पल्हरी जैदपुर जिला बाराबंकी को मंगलवार को मियां का पुरवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। छह नवंबर को बाराबंकी के एल्युमिनियम कारोबारी रिजवान अंसारी पुत्र अल्ताफ अंसारी ने मंगलेश का माल लेकर अकबरपुर अम्बेडकरनगर भेजा था। वहां माल के बदले पिकअप ड्राइवर को पांच लाख रुपए दिए गए थे, लेकिन सात नवंबर को चालक पिकअप वाहन को पटरंगा क्षेत्र में अशरफपुर गंगरेला गांव के पास हाइवे के किनारे खड़ा करके पैसा लेकर फरार हो गया। कारोबार...