मधेपुरा, अगस्त 10 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर- सुपौल मुख्य मार्ग पर एसएच 66 पर भैरवपुर पुल के पास शुक्रवार की रात हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट का मामला फर्जी निकला। प्रभारी थाना अध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि जमीन बेच कर घर लौट रहे किसान से पांच लाख लूट घटना नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि गम्हरिया चंदनपट्टी निवासी श्यामसुंदर यादव ने शिकायत की थी कि शुक्रवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर उसके पांच लाख रुपये लूट लिया था। बताया गया कि जमीन रजिस्ट्री करने के बाद बाइक की डिक्की में रुपये लेकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लेकिन लूट की यह घटना मनगढं़त साबित हुई। पुलिस को दिये बयान में श्यामसुंदर यादव ने कहा कि उसने रुपये अपने भांजा राजदीप के माध्यम से पहले ही घर भेज दिया था। अपने दिया...