सीवान, जुलाई 21 -- लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के परौली सिसवनीया टोला में नवारसा पर रहे एक व्यक्ति से पांच लख रुपए रंगदारी की मांग की गई। पीड़ित छपरा जिले के मसरख थाना क्षेत्र के ओमप्रकाश साहनी ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया है कि उसका ससुराल थाना क्षेत्र के परौली सिसवनिया टोला में है। अपनी पत्नी और सास के साथ धान रोपने के लिए साफ सफाई कर रहा था, तभी इसी गांव के तीन लोग आकर रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग किए। रंगबाजों ने जान मारने का भय पचीस हज़ार रुपए ले लिया। रंगदारी नहीं देने पर खेत बोने से रोक दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...