हापुड़, अक्टूबर 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में एक कपड़े की दुकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी दीपावली पर पटाखों की बिक्री करने के लिए लाया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में एक कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखें बेचे जा रहे हैं। इसके साथ ही दुकान के पास पटाखों का भंडारण किया गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम ने दुकान में जांच की वहां पटाखे रखे मिले और दुकान के पास एक स्थान पर लाखों रुपये के विभिन्न तरह के पटाखे रखे मि...