हापुड़, सितम्बर 17 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर से वाट्सएप काल पर एक आरोपी ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर पीड़ित व उसके परिजन को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना देहात क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी विवेक त्यागी ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर है। छह सितंबर 2025 को रात नौ बजे उसे एक वाट्सएप नंबर से मिस्ड काल आया। पीड़ित ने उस नंबर पर वापस वाट्सएप काल की। काल रिसीव होने पर आरोपी ने बताया कि वह थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव धनावली उर्फ अट्टा का राज सिंह बोल रहा है। आरोपी ने पहले ही पीड़ित की ससुराल पक्ष के लोगों से 45.80 लाख रुपये हड़प लिए थे। जिसका एक मुकदमा थाना बाबूगढ़ में दर्ज है। आरोप है कि राज सिंह न...