पीलीभीत, जून 28 -- एक महिला घर में रखी पांच लाख रुपये की नगदी लेकर गांव के युवक के साथ चली गई। महिला अपने बच्चों को घर पर ही छोड गई। महिला की सास ने इसमें कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि उसकी पुत्रवधू को गांव के ही कुछ लोग बहला फुसलाकर तीन माह पहले ले गए थे। कहा है कि पुत्रवधू अपने साथ घर में रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी ले गई है। यह धनराशि उसने माल जेवर गिरवी रखकर घर बनवाने को रखे थे। महिला का आरोप है कि जानकारी होने पर जब पुत्रवधू को वापस लाने की बात कही तो पहले उक्त लोगों ने हामी भर दी। इसके बाद अब धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...