बगहा, जून 7 -- बेतिया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के मालदा वार्ड 13 निवासी राम प्यारे पांडेय ने एसपी को आवेदन देकर अपने ही गांव के कुछ लोगों पर निर्माण अधीन घर में तोड़फोड़, गाली गलौज करने व घर बनने देने के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वे अपने मकान को तोड़कर नया मकान बनवा रहे हैं। छत ढलाई के लिए सेंटरिंग का काम हो चुका है। इसी बीच उनके गांव के बड़ा बाबू पांडेय, अभय कुमार पांडेय, आदर्श पांडेय, संदीप कुमार पांडेय एक राय होकर हरवे हथियार से लैस होकर आए और सेंटरिंग के लिए लगाए गए छड़ और पटरा को उखाड़ कर फेंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...