गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए पशु विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। गाजीपुर में पांच लाख पशुओं को गलाघोंटू बीमारी से टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिए 65 हजार वैक्सीन विभाग को मिल चुका हैं। विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश के दिनों में इस रोग के बढ़ने की संभावना रहती है। टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग ने तैयारियां की है। पशुओं में टीकाकरण कराने का लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण शुरू करा दिया गया है। शीघ्र ही और वैक्सीन मिलने की उम्मीद विभाग जता रहा है। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं का गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि पशुओं को उक्त बीमारियों से और पशुपालकों को नुकसान से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...