सोनभद्र, नवम्बर 23 -- शक्तिनगर,हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया निवासी एक विवाहिता नेRs. पांच लाख की डिमांड पूरी न करने पर पति द्वारा दूसरी शादी करने का आरोप लगा पुलिस से सहायता की गुहार लगायी है। शक्ति नगर पुलिस ने आरोपी पति,ससुराल पक्ष और दूसरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खड़िया कॉलोनी निवासी मंजू देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 मार्च 2014 को हिंदू रीति रिवाज में पति रवि प्रसाद साकेत निवासी ओड़गड़ी,बरगवां,मध्य प्रदेश से शादी विवाह संपन्न हुआ था । विवाह में चैन,अंगूठी, मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ 2 लाख नगद दहेजभी दिया था। पति रवि प्रसाद ऑपरेटर महान प्रोजेक्ट हिंडाल्को से उसके दो बच्चे भी है। मई 2025 पति व ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये का डिमांड किया नहीं पूरा होने पर पति को बहला फुसलाकर एक विवाहित...