मेरठ, अप्रैल 8 -- मेरठ। परतापुर में तीन अप्रैल को लापता हुए उद्यमी इरफान की लाश सोमवार सुबह महरौली रजवाहे में बरामद हुई। इसके बाद परिजनों ने लेनदेन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए हिस्ट्रीशीटर जावेद का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। जावेद ने बताया कि इरफान उधार दी गई पांच लाख रुपये की रकम वापस मांग रहा था और इसी को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी और विवाद के दौरान ही जावेद ने लोहे की एंगल इरफान के सिर पर दे मारी और इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। भूड़बराल गांव निवासी इरफान की शताब्दीनगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। इरफान 3 अप्रैल 2025 को रात के समय लापता हो गए थे। उनके बेटे आमिर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पता करने का प्रयास...