वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को दशाश्वमेध घाट से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के छह मोबाइल बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। वह चोरी किए गए मोबाइल को एल्यूमीनियम की पन्नी यानी खाना पैक करने वाले फॉयल में रखकर उसका नेटवर्क गायब कर देता था और फिर उसे बेच देता था। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी झारखंड के साहेबगंज जिले के तीन पहाड़ (राजमहल) निवासी ओम कुमार महतो है। पूछताछ में बताया कि वह त्योहारों पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल फोन चोरी करता था। कानपुर, रायबरेली में भी उसने कई चोरियों को अंजाम दिया है। बरामद मोबाइल गंगा आरती के समय चोरी किए गए। उधर, लोहता पुलिस ने गुरुवार दोपहर गोपीपुर अंडरपास से जंसा थाना क्षेत्र के खेवली भतसार गांव के आदर...