अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती लापता हो गई है। गायब युवती की मां के अनुसार उसकी 22 वर्षीय पुत्री को बीते 10 सितंबर की दोपहर लादाकपुर टांडा थाना अलीगंज निवासी शमीर खान पुत्र अतीक खान के नवासे ने फोन कर बुलाया और लेकर लापता हो गया। युवती की मां ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री अपने साथ लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर तथा 6.50 लाख जो उसके बैंक खाते में जमा है, उसकी पासबुक लेकर गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी युवती का सुराग नहीं लगा। पीड़िता की मां ने शनिवार को कटका थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम युवती की तलाश में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...