आगरा, मई 15 -- पांच लाख रुपये के चेक डिसऑनर आरोप में मैसर्स मंगलम ऑर्गेनिक फार्म्स इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधि विपुल सिंह सेंगर निवासी राजस्थान को अदालत ने तलब किया है। एसीजेएम प्रथम की अदालत ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी सिद्धांत जैन निवासी आवास विकास कॉलोनी सिकन्दरा ने अधिवक्ता जैकी सिंह के माध्यम से अदालत में मुकदमा प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि विपक्षी वर्ष 2017 में शास्त्रीपुरम में किराए पर रहता था। मित्रता होने पर दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। विपक्षी ने वादी को विश्वास में ले उससे पांच लाख रुपये उधार लिए। तगादा करने पर वह निरंतर टालता रहा। अगस्त 2024 में उसने बमुश्किल पांच लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में प्रस्तुत करने पर डिसऑनर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...