मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- कोतवाली पुलिस ने पांच किलो गांजा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अलग-अलग थाना थाने में 14 से अधिक केस दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में गांजा तस्करों की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में एक बाइक सवार युवक को पकड लिया। बाइक के पीछे एक बैग रखा हुआ था जिसमे पांच किलो गांजा रखा हुआ था। गांजा समेत आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया आरोपी देवीदास निवासी विक्की पुत्र बिजेन्द्र था। पूछताछ के बाद आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...