जमुई, नवम्बर 19 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि मंगलवार की देर रात सिकंदरा नगर क्षेत्र के शेखपुरा रोड स्थित एक घर में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर लगभग पांच लाख रुपए के गहने-जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने कमरे में रखे बक्से को उठाकर घर से कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया। पीडि़त विजय यादव ने बताया कि रात में पूरा परिवार खाना खाकर कमरे में सो गया था। बगल के कमरे में उनकी बेटी के शादी के कीमती जेवर बक्से में रखे हुए थे। सुबह जब उनकी पुत्री घर में झाड़ू लगाने लगी, तो उसने देखा कि बक्सा कमरे से गायब है। खोजबीन करने पर बक्सा और कपड़े घर के समीप स्थित खेत में बिखरे मिले, लेकिन उसमें रखे सोने के दो कान वाली, सोने की सिकरी, दो जोड़ी सोने के झुमके तथा दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को...