गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक लाइफगार्ड को गिरफ्तार किया किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है, जो कैथल जिले के डयोड खेड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस को छह जुलाई को नाहरपुर रूपा चौकी में एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 जून को उसे व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार कॉल करके 50 हजार रुपये ट्रांसफर करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सदर गुरुग्राम थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी की टीम ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से आरोपी पंकज ...