फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर हुई ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से 4.92 लाख रुपये निवेश करवाए गए थे, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चावला कॉलोनी निवासी व्यक्ति इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था, तभी एक विज्ञापन के जरिए वह व्हॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया। वहां उसे ट्रेडिंग टिप्स और निवेश का लालच देकर अकाउंट खुलवाया गया। इसके बाद उससे लाखों रुपये ठग लिए गए। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार, निवासी हिसार, ने अपना बैंक खाता ठगों को इस्तेमाल के लिए दे रखा था। आरोपी पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता है और इलेक्ट्रॉनिक्स से पॉलिटेक्निक पास है। उसके खाते में ठगी की रकम में से 1.52 लाख रुपये जमा हुए थे। पुलिस ने आरोपी को...