सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 200 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मानकमऊ में पूर्वी यमुनानहर के किनारे स्थित पटरी से मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 200 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सलमान पुत्र सलीम निवासी गांव नयाबांस बताया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम-पढ़ा लिखा है और मजदूरी करता है। अक्सर उसे पैसों की तंगी रहती थी। इसीलिए वह सस्ते दामों में चरस लाकर नशे के आदी लोगों को बेच देता था, जिससे उसे अच्छा मुनाफा होता थ...