मेरठ, नवम्बर 19 -- कोतवाली के डालमपाड़ा निवासी सर्राफ का करीब 5 लाख रुपये का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली डालमपाड़ा निवासी सोमनाथ खांरा ने बताया कि उनका घर पर ही जेवरात बनाने का काम है। उनके पास कुछ अन्य लोग भी काम करते हैं। बताया कि 12 नवंबर की दोपहर दुकान पर काम करने वाला तनमय सामंत निवासी पश्चिम बंगाल ने पत्नी को डॉक्टर को दिखाने का बहाना बनाया और दुकान से चला गया। इसके बाद तनमय वापस नहीं आया। मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि 42 ग्राम सोना लेकर आरोपी फरार हो गया। इस सोने की कीमत करीब 5.30 लाख रुपये बताई गई है। तनमय के घर पर भी जाकर छानबीन की, लेकिन ताला लगा मिला। कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...