प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज के कन्हईपुर घाट पर रविवार सुबह पांच लड़के गंगा में डूबने लगे। गनीमत रही वहां मौजूद चरवाहों ने पांच में से चार लड़कों को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई। प्रीतमनगर निवासी रियाज अहमद मुम्बई में काम करते हैं। उनकी चार संतानों में इकलौता बेटा 17 वर्षीय मोहम्मद अयाज इंटर का छात्र था। रविवार सुबह वह क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से निकला और चार दोस्तों देवांश दुबे, कार्तिक, अभयराज और यश के साथ कन्हईपुर गंगाघाट पर पहुंच गया। सभी नहाने के लिए गंगा में उतर गए और डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पास ही जानवर चरा रहे कुछ चरवाहे गंगा में कूद पड़े। चरवाहों ने चार लड़कों को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन अयाज गहरे पानी में समा गया। उसके दोस्तों ने हादसे की जानकारी घरवालों को...